स्कूल को एक हजार नेपकिन दी निशुल्क रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक
नोएडा : नोएडा सेक्टर-126 स्थित लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं को अब सैनेटरी नेपकिन की अचानक जरूरत पड़ने पर बाजार नहीं जाना पड़ेगा और न ही ज्यादा पैसे खर्च करने पडेंगे । रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के तहत रोटरी क्लब ऑफ नोएडा एक्सीलेंस व इंटरेक्ट क्लब ने स्कूल में दो सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन लगाकर छात्राओं को इसकी जानकारी दी। जिसकी छात्राओं ने सराहना की। इसमें पांच रूपये का सिक्का डालने पर दो नेपकिन निकलेगी। साथ ही स्कूल को एक हजार नेपकिन भी निशुल्क दी गई। रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन ने घोषणा की कि जब भी स्कूल को नेपकिन की आवश्यकता होगी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल की कोर्डिनेटर अंजलि भावा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मासिक धर्म के दौरान संक्रमण से बचाने के लिए ही नहीं स्वच्छता की दृष्टि से भी सेनेटरी नेपकिन के इस्तेमाल को बढ़ावा देना जरूरी है। उन्होंने छात्राओं को कहा कि हर 6 घंटे के बाद अपनी सेनेटरी नैपकिन को बदलते रहे। पूरे दिन एक ही नेपकिन के प्रयोग से संक्रमण या रैशेस हो सकते हैं। कुछ माहवारी के शुरुआती दिनों में सेनेटरी नेपकिन के साथ-साथ कपडे का भी उपयोग करती हैं। ऐसा बिल्कुल न करें। इससे स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं हो जाती है। प्रयोग करने के बाद सेनेटरी नेपकिन को ठीक तरह से डिस्पोज ऑफ करें क्योंकि इससे भी संक्रमण हो सकता है। इसे किसी बैग या पेपर में अच्छे से लपेटकर कूड़ेदान में डालें। नैपकिन को कभी भी टॉयलेट में फ्लश न करें। इस खबर की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लीक करें:-